19 August' Aaj ki Breaking News: पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का पोर्टल ल्च हो चुका है।

 हेलो दोस्तों, क्या हाल है? तारीख आज 19 अगस्त 2025, दिन मंगलवार हिंदी तिथि एकादशी। और आइए बात करते हैं आज के मुख्य समाचार में देश भर की तमाम बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।


19 August' Aaj ki Breaking News



देखिए दोस्तों, एक तो आज की भाद्रपद मास की एकादशी को अा या जया एकादशी के रूप में मनाते हैं।

आज के दिन दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु का अभिषेक करने का विशेष महत्व होता है,

 और शिवलिंग पर भी लाल गुलाल चढ़ाएं, लाल फूल अर्पित करें। और वहीं दोस्तों आज के दिन को दुनिया भर में वर्ल्ड ह्यूमैनिटी डे के रूप में भी मनाया जाता है। 

यानी विश्व मानवता दिवस और वर्ल्ड फोटोग्राफी डे विश्व फोटोग्राफी दिवस भी आज ही है।


देखिए। पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का पोर्टल ल्च हो चुका है। नियोक्ताओं और पहली बार नौकरी करने वाले लोगों को इस योजना के जरिए बड़ा लाभ मिलेगा।

 आपको पता होगा 15 अगस्त के मौके पर भी पीएम मोदी ने इस योजना की घोषणा की थी। तो आखिरकार अब केंद्र सरकार ने पीएम वीवीआरवाई यानी प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना का पोर्टल लांच कर दिया है। 

खुद केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई। इस योजना के तहत सरकार का प्लान है अगले 2 सालों में यानी साल 2027 तक हमारे देश में 3.5 करोड़ से भी ज्यादा नौकरियां दी जाएगी युवाओं को और जो लोग पहली बार नौकरी ज्वाइन करते हैं,

 तो उन्हें सरकार ₹15,000 दो किस्तों के रूप में इस योजना के तहत फायदा भी देगी।

portal link (https://pmvbry.epfindia.gov.in)


चलिए अगली खबर देखिए दोस्तों। जेप्टो कंपनी ने एक नई सुविधा शुरू की है। 

अब 10 मिनट में केवल घर का सामान ही नहीं बल्कि पूरा घर ही आप बुक कर पाएंगे। अभी बीते जन्माष्टमी के त्यौहार के मौके पर जेप्टो ने यह नया ऑफर निकाला फ्लैट प्लॉट वगैरह बुक करने का।

उड़ीसा में मिला 20 टन सोने का भंडार – सरकार जल्द करेगी गोल्ड माइनिंग की नीलामी


  • भारत की बेरोजगारी दर जुलाई 2025 में घटी, 5.2% पर पहुंची – पिछले 3 महीनों में सबसे कम स्तर

  • Airtel की सर्विस देशभर में डाउन – मोबाइल डेटा और कॉलिंग में आई दिक्कत

  • तेज प्रताप यादव की नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ से लड़ेंगे बिहार चुनाव

  • डीएमके सांसद शिवा इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार

  • एनडीए ने तमिलनाडु के राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति कैंडिडेट घोषित किया

  • राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जोरों पर – बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप

  • तेजस्वी यादव बोले – प्रधानमंत्री को हिसाब देना होगा

  • विपक्ष का सवाल – चुनाव आयोग वोट चोरी पर चुप क्यों?

  • इलेक्शन कमीशन बोला – राहुल गांधी या तो हलफनामा दें या माफी मांगें

  • लोकसभा में अंतरिक्ष यात्री सुभांशु शुक्ला पर विशेष चर्चा – पीएम मोदी से भी मिले

  • लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित – जन विश्वास संशोधन विधेयक 2025 पेश

  • राज्यसभा से भारतीय पतन विधेयक 2025 पारित

  • पुतिन ने फोन कर पीएम मोदी को दी ट्रंप से मुलाकात की जानकारी – रूस-यूक्रेन जंग पर चर्चा

  • यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे, ट्रंप से मुलाकात – बोले युद्ध तुरंत रोका जा सकता है

  • जल्द हो सकता है रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर – ट्रंप करेंगे पुतिन से दोबारा बात

  • भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी – जयशंकर से द्विपक्षीय बैठक, पीएम मोदी से भी मुलाकात

  • मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त – स्कूल बंद, लोकल और फ्लाइट्स डिले

  • इंदौर में दीवार गिरने से 3 की मौत – कई राज्यों में बारिश से हालात गंभीर

  • सूरत में 25 करोड़ के हीरे चोरी – चोर तिजोरी काटकर CCTV-DVR भी ले गए

  • गरीब और मध्यम आय वाले देशों में दवाओं पर ज्यादा खर्च – इंटरनेशनल रिपोर्ट में खुलासा

  • दिल्ली में 3 स्कूलों को बम धमकी – प्रशासन ने स्कूल खाली कराए, बम स्क्वॉड जांच में जुटा

  • पश्चिम बंगाल नौकरी घोटाला केस – पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

  • गुवाहाटी हाईकोर्ट ने प्राइवेट सीमेंट कंपनी को 3000 बीघा जमीन देने पर सरकार से जवाब मांगा

  • हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह फिर करेंगे शादी – पंजाब यूनिवर्सिटी प्रोफेसर से लेंगे सात फेरे

  • छत्तीसगढ़ बीजापुर में नक्सली IED ब्लास्ट – एक जवान शहीद, तीन घायल
  • हरियाणा भिवानी मनीषा केस – ग्रामीणों और छात्रों का विरोध मार्च, पुलिस पर अविश्वास जताया
  • भिवानी मनीषा केस: मेडिकल रिपोर्ट में बॉडी में कीटनाशक मिला, रेप की पुष्टि नहीं

  • राजस्थान खेरतल तिजारा: पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या, नीले ड्रम में छुपाई लाश

  • हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र: जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरा, आपदा प्रभावितों को मदद का दावा

  • यूबर ज्योति मल्होत्रा केस: पुलिस ने जासूसी के सबूत बताए, हिसार कोर्ट ने फिर भेजा जेल

  • गुरुग्राम में दिनदहाड़े डकैती: मणप्पुरम फाइनेंस से 8.5 किलो सोना लूटकर फरार बदमाश

  • दिल्ली से खाटू श्यामजी-सालासर बालाजी तक हेली सेवा शुरू – 6 घंटे में वीआईपी दर्शन, किराया ₹95,000

  • बिहार सरकार का तोहफ़ा: 1 सितंबर से पटना-भागलपुर से दिल्ली-कोलकाता डायरेक्ट एसी/डीलक्स बस सेवा

  • हरियाणा से बिहार तक भी नई बस सेवा शुरू – चुनाव से पहले नीतीश सरकार देगी सब्सिडी

  • वन नेशन वन इलेक्शन पर पूर्व CJI संजीव खन्ना का बयान – चुनाव टालना अप्रत्यक्ष राष्ट्रपति शासन जैसा

  • Honor X7 C 5G भारत में लॉन्च – कीमत ₹14,999, इस हफ्ते Redmi और Google Pixel समेत 7 नए फोन आएंगे

  • डायमंड लीग 2025 फाइनल: नीरज चोपड़ा ने क्वालीफाई किया, 27-28 अगस्त को ज्यूरिख में मुकाबला

  • IMD अलर्ट: बंगाल की खाड़ी में नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

  • मुंबई में बारिश से हालात गंभीर – जलभराव, जाम और ट्रेनों की लेटलतीफी जारी
  • हिमाचल प्रदेश: कुल्लू-मंडी में लैंडस्लाइड, शिमला में सड़क सतलुज में समाई, चंडीगढ़-मनाली फोर लेन बंद

  • झारखंड: 18-20 अगस्त तक हल्की बारिश, 21 को भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना

  • हरियाणा: पावर हाउस ब्लास्ट से कई गांव अंधेरे में, स्वास्थ्य मंत्री की सभा रद्द, हथनीकुंड बैराज के गेट खोले गए

  • मुंबई और महाराष्ट्र: अगले 4 दिन मूसलाधार बारिश, स्काईमेट ने दी चेतावनी

  • देशभर में अलर्ट: छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट – एमपी, गुजरात, केरल में ऑरेंज अलर्ट

  • पाकिस्तान: बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर, मरने वालों का आंकड़ा 1000 पार कर सकता है । 

  • सोना ₹400 घटकर ₹99,623 प्रति 10 ग्राम, चांदी ₹14,000 प्रति किलो

  • भारतीय शेयर बाजार में तेजी – सेंसेक्स 676 अंक चढ़कर 81,274 पर बंद, निफ्टी 246 अंक ऊपर

  • MTNL का लोन डिफॉल्ट बढ़कर ₹8,659 करोड़

  • आज 19 अगस्त को खुलेंगे 4 आईपीओ – कंपनियां जुटाएंगी ₹3,185 करोड़, 21 अगस्त तक निवेश का मौका

  • 20 अगस्त को मंगल इलेक्ट्रिकल का आईपीओ ओपन होगा

  • अनिल अंबानी ने एसबीआई से ‘फ्रॉड’ टैग हटाने की अपील की – बोले बैंक ने सफाई का मौका नहीं दिया

  • Apple ने बेंगलुरु में 10 साल के लिए ₹110 करोड़ में लिया ऑफिस स्पेस – 5 लाख स्क्वायर फीट एरिया

  • एफपीआई ने अगस्त में बाजार से निकाले ₹1,792 करोड़

  • SEBI का नया कंसल्टेशन पेपर – नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स पर सख्ती, निफ्टी बैंक और फिन सर्विस इंडेक्स पर असर


Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post