121 Best Bhagavad Gita Quotes in Hindi: संपूर्ण गीता सार 101भगवद गीता के अनमोल विचार में।

श्रीमद् भागवत गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जो मनुष्य को जीने का सही तरीका बताती है, 'भगवत गीता' जीवन में धर्म कर्म और प्रेम का पाठ पढ़ाती है, 'श्रीमद् भागवत गीता' का ज्ञान मानव जीवन और जीवन के बाद का जीवन दोनों के लिए उपयोगी माना गया है,



bhagavad gita in hindi,
bhagavad gita in hindi,

 गीता संपूर्ण जीवन दर्शन है, और इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है, भगवत गीता में कुल 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं, जिसे सभी के लिए पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है, इसीलिए आज के इस बेहद ही खास पोस्ट  में हम '121 Best Bhagavad Gita Quotes in Hindi' विचारों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें जानकर आप श्रीमद् भागवत गीता का सही मतलब समझ पाएंगे। 

121 Best Bhagavad Gita Quotes in Hindi: भगवद गीता के अनमोल विचार। 

तो चलिए जानते हैं, भागवत गीता के 121 महत्वपूर्ण विचारों को भगवान श्री कृष्ण कहते हैं,
(1)
 जिस तरह प्रकाश की ज्योति अंधेरे में चमकती है ठीक उसी प्रकार सत्य भी चमकता है, इसलिए मनुष्य को हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए,
 मृत्यु एक अटल सत्य है, जिसे कभी बदला नहीं जा सकता है, इस संसार का जब से निर्माण हुआ है तब से जन्म मृत्यु का चक्र चलता आ रहा है,
 जिस प्रकार मनुष्य अपने पुराने वस्त्रों को त्याग कर नए धारण करता है, ठीक उसी प्रकार आत्मा पुराने व्यर्थ शरीर को त्याग कर नए शरीर को धारण करती है, यह प्रकृति का नियम है। 



111 Best Bhagavad Gita Quotes in Hindi

(2)
 इस सत्य को स्वीकार करके भय मुक्त होकर आज में जीना चाहिए ज्ञानी व्यक्ति ना तो मरने वाले का शोक करते हैं, और ना ही उनका शोक करते हैं जो अभी जिंदा है,
 क्योंकि वह जानते हैं जो मर गया वह फिर से जन्म लेगा और जो जिंदा है वह एक दिन जरूर मरेगा कर्म ही सबसे बड़ा धर्म है,



bhagavad gita in hindi
bhagavad gita in hindi

(3)
 भगवान श्री कृष्ण गीता में अर्जुन को उपदेश देते हुए कहते हैं व्यक्ति कर्म करने के लिए ही पैदा हुआ है, और बिना कर्म किए कोई भी रह नहीं सकता
 मनुष्य को परिणाम की चिंता किए बिना अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। 

(4)
 क्रोध मनुष्य को नरक की ओर ले जाने वाला द्वार है, क्रोध करने से व्यक्ति का मन अशांत हो जाता है, वह आवेश में आकर कई बार अपना ही नुकसान कर बैठता है,

5) 'Best Lord Krishna Quotes from Bhagavad Gita'
 भगवान श्री कृष्ण कहते हैं मनुष्य को क्रोध करने से बचना चाहिए कितना भी गुस्सा आए स्वयं को शांत रखने का प्रयास करें इस संसार में आज जो तुम्हारे पास है,
 कल वह किसी और का था परसों वह किसी और का होगा तुम यहां खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाओगे मन पर नियंत्रण रखना जरूरी है मनुष्य का मन वायु की तरह चंचल है,
 यह मन ही है जो मनुष्य को काम वासनाओं की तरफ भटकाता रहता है,

 (6)
अगर जीवन को सफल बनाना है तो मन पर काबू करना बहुत जरूरी है, मन को वश में करने से दिमाग की शक्ति केंद्रित होती है, जिससे कार्यों में सफलता मिलने लगती है,

(7)
 गीता के अनुसार जिस व्यक्ति ने अपने मन पर काबू पा लिया वह मन में पैदा होने वाली बेकार की चिंताओं और इच्छाओं से भी दूर रहता है, साथ ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त कर लेता है,


bhagavad gita in hindi
bhagavad gita in hindi




8)
 अगर मन को वश में नहीं करोगे तो वह तुम्हारा सबसे बड़ा शत्रु बन जाएगा हमेशा शक करने वाला व्यक्ति कभी शांति प्राप्त नहीं कर पाता है,
 इसलिए संदेह करने से बचें अधिक संदेह करने से मन की शांति भंग हो जाती है, और व्यक्ति भ्रमित होकर अपने संबंधों को नष्ट कर डालता है। 

9)
 तन की सुंदरता मन को आकर्षित करती है, जबकि स्वभाव की सुंदरता हृदय को आकर्षित करती है, इसीलिए मनुष्य का स्वभाव हमेशा निर्मल होना चाहिए। 

10) 'Bhagavad Gita quotes in Hindi'
 कौन क्या कर रहा है, कैसे कर रहा है, और क्यों कर रहा है, इन सब से आप जितना दूर रहेंगे उतना ही खुश रहेंगे जिंदगी में हम कितने सही हैं, और कितने गलत हैं, यह सिर्फ दो लोग जानते हैं,
 एक परमात्मा और दूसरी हमारी अंतरात्मा। 



bhagavad gita in hindi,
bhagavad gita in hindi,




11)
 भगवान श्री कृष्ण कहते हैं, जिस मनुष्य के अंदर ज्ञान की कमी और ईश्वर में श्रद्धा नहीं होती वह मनुष्य जीवन में कभी भी आनंद और सफलता को प्राप्त नहीं कर पाता। 

12)
 मोह विनाश का कारण होता है, मनुष्य के दुखों का मूल कारण उसका मोह ही है, वह जितना अधिक मोह करेगा उतना ही अधिक कष्ट भी भोगेगा। 

13)
 पछतावा अतीत नहीं बदल सकता और चिंता भविष्य नहीं संवार सकती इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन का सच्चा सुख है। 

14)
 श्री कृष्ण कहते हैं, जो तुम्हारा साथ देता है, तुम उसका साथ दो और जो तुम्हें धोखा देता है, तुम उसे त्याग दो। 







15) 'Srimad Bhagavad Gita Hindi quotes'
 जिस जगह आपका सम्मान नहीं हो वहां पर कभी जाना नहीं चाहिए, वरना लोग आपको कमजोर और बेवकूफ समझेंगे जहां बारिश ना हो वहां फसल खराब हो जाती है,
 और जहां संस्कार ना हो वहां नस्ल खराब हो जाती है। 

16) जो लोग यह कहते हैं,
 मेरे पास वक्त नहीं है, असल में उनके खास रिश्तों की गिनती में आपका नाम ही नहीं है। 

17)
 बात इतनी मधुर रखो कि कभी वापस भी लेनी पड़े तो आपको कड़वी ना लगे खुद में थोड़ा स्वाभिमान होना जरूरी है,
 वरना लोग आपको वहां भी दबाने की कोशिश करेंगे जहां आपका अधिक है। 

18)
 जब तक तुम अपने आप से नहीं हार जाओ तब तक दुनिया की कोई ताकत तुम्हें हरा नहीं सकती है,


19) कमजोर तुम नहीं तुम्हारा वक्त है, और वक्त सबका बदलता है, तुम बस अपना कर्म करते जाओ। 

20) Inspirational Bhagavad Gita quotes in Hindi
जिसने कभी संकट नहीं देखा उसे अपनी ताकत का कभी एहसास नहीं होगा जो दूसरों की तकलीफों को समझते हैं,
 जिनमें दया है, जो दिल से अच्छे हैं, उन्हें दोबारा जन्म नहीं लेना पड़ता है। 


Inspirational Bhagavad Gita quotes in Hindi





21)
 किसी को कुछ देकर घमंड मत कर क्या पता तू दे रहा है, या पिछले जन्म का कर्ज चुका रहा है, घमंडी मनुष्य का वंश वैभव और प्रतिष्ठा तीनों ही चले जाते हैं। 

22)
 विश्वास ना हो तो रावण कौरव और कंस को देख लो किसी पर विश्वास करना हो तो उनकी बातों पर नहीं उनकी हरकतों पर ध्यान दो गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से जिंदगी और भी आसान हो जाती है। 

23)
 भगवान श्री कृष्ण कहते हैं, जो मनुष्य मुझे जान लेता है वह जन्म मरण के बंधनों से मुक्त हो जाता है, जो मनुष्य भगवत गीता को पढ़कर उस पर अमल करता है,
 उसके सारे दुष्कर्म का प्रभाव समाप्त हो जाता है । 

24)
जो भाग्य में है, वह भाग कर आएगा और जो भाग्य में नहीं है, वह आकर भी भाग जाएगा जैसे हवा के झोंके नाव को भटका देते हैं वैसे ही मनुष्य की इच्छाएं बुद्धि को भटका देती हैं। 


111 Best Bhagavad Gita Quotes in Hindi
111 Best Bhagavad Gita Quotes in Hindi






25) 'Bhagavad Gita life quotes in Hindi'

 जो मनुष्य सुख और दुख में मान और अपमान में शांत रहता है, वह मनुष्य मुझे अति प्रिय है, यह संसार मेरी ही माया है,
 यह संसार मुझसे ही उत्पन्न हुआ है,
 मैं ही इसका पालन पोषण करता हूं, और मैं ही इस सृष्टि का विनाश करता हूं मैं भूत वर्तमान और भविष्य के सभी प्राणियों को जानता हूं लेकिन वास्तविकता में मुझे कोई नहीं जानता । 


26) समझदार व्यक्ति जब संबंध निभाना बंद कर देता है, तो समझ लेना चाहिए उसके आत्मसम्मान को कहीं ना कहीं ठेस अवश्य पहुंची है,

27)
 प्रेम सदैव माफी मांगना पसंद करता है, और अहंकार सदैव माफी सुनना पसंद करता है। 

28)
 कर्म ही तुम्हारी पहचान है, वरना एक नाम के यहां हजारों इंसान हैं, अच्छे कर्म करने के बावजूद भी लोग केवल तुम्हारी बुरी बातें ही याद रखेंगे इसलिए लोग क्या कहते हैं, इस पर कभी ध्यान मत दो। 

29)
 जितना हो सके खामोश ही रहना अच्छा है, क्योंकि सबसे ज्यादा गुनाह इंसान से उसकी जुबान ही करवाती है। 



Bhagavad Gita shlokas in Hindi'




30) 'Bhagavad Gita shlokas in Hindi'

 किसी को धोखा देना एक कर्ज है, जो आपको किसी और के हाथों एक दिन जरूर मिलेगा। 

31)
 एक अच्छी नजर वही है, जो सिर्फ अपनी कमियां और दूसरों के गुण तलाश करती है, कभी उस व्यक्ति पर भरोसा मत करो जो वक्त के साथ स्वभाव बदल लेते हैं। 

32)
 जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो, तुम जैसे हो सर्वश्रेष्ठ हो सबको अपना जीवन बदलने के लिए समय मिलता है,
 परंतु समय बदलने के लिए दोबारा जीवन नहीं मिलता। 

33)
 जो होने वाला है, वह होकर रहता है और जो नहीं होने वाला है, वह कभी नहीं होता ऐसा निश्चय जिनकी बुद्धि में होता है, 
 उन्हें चिंता कभी नहीं सताती है। 

34)
 अच्छी नियत से किया गया काम कभी व्यर्थ नहीं जाता है और उसका फल आपको जरूर मिलता है,
 जीवन की सबसे बड़ी गलती वही होती है, जिस गलती से हम कुछ सीख नहीं पाते हैं,




Bhagavad Gita teachings in Hindi'




35) 'Bhagavad Gita teachings in Hindi'

 तुम आज जो भी कर्म कर रहे हो उसका फल तुम्हें कल प्राप्त होगा और आज जो तुम्हारे पास है, वह तुम्हारे द्वारा किए गए कर्मों का फल है,
36)
 जो मनुष्य श्रद्धा भाव से मेरी भक्ति करता है, मैं उसे वह हर चीज देता हूं जो उसके पास नहीं है, और जो उसके पास है, मैं उसकी रक्षा भी करता हूं। 
37)
किससे कब और कितना बोलना है अगर तुमने यह समझ लिया तो तुम अपनी जिंदगी के सार्थक बन चुके हो। 

38)
 कान्हा कहते हैं, जीवन में कभी मौका मिले तो किसी के लिए सारथी बनना स्वार्थी नहीं धर्म से भरा हृदय धर्म का परामर्श देता है और अधर्म से भरा हृदय अधर्म का परामर्श देता है। 

39)
 इंसान इसलिए दुखी नहीं है, कि वह ईश्वर को नहीं मानता इंसान इसलिए दुखी है, क्योंकि वह ईश्वर की नहीं मानता। 

40) 'Krishna quotes from Bhagavad Gita in Hindi'

 समय आने पर सबको मिलता है, समय से पहले की चाह ही दुख का कारण बनती है,

41)
 वे मूर्ख हैं जो प्रेम को बकवास कहते हैं, प्रेम इस संसार की मूल है,
 इसी से संसार बना है, रिश्तों में नियमित दूरियां रिश्तों को जोड़ती है, और अनियमित दूरियां रिश्तों को तोड़ती है। 

42) मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वह विश्वास करता है, वैसा वह बन जाता है, इस संसार में भाग्य से अधिक और समय से पहले ना किसी को मिला है, और ना ही कभी मिलेगा। 

43)
 जीवन में वाणी को संयम में रखना अनिवार्य है, क्योंकि वाणी से दिए हुए घाव कभी भरे नहीं जा सकते। 

44)
 कृष्ण कहते हैं, धर्म के लिए लड़ना सीखो अधर्मी का काल बनना सीखो और अपनों के लिए त्याग करना सीखो। 
45) 'Motivational Bhagavad Gita quotes in Hindi'

 सत्य हमेशा पानी में तेल की एक बूंद के समान होता है, कितना भी असत्य का पानी डाले वह हमेशा ऊपर ही तैरता है। 

46)
 अपने जीवन में कभी भी ना किसी को आनंद में वचन दो ना क्रोध में उतर दो और ना ही दुख में कभी निर्णय लो कोई आदमी चाहे लाख चीजें जान ले चाहे वह पूरे जगत को जान ले लेकिन अगर वह स्वयं को नहीं जानता तो वह अज्ञानी है। 

47)

 अगर कोई आपको ठुकरा दे तो बुरा मत मानना क्योंकि वे वास्तव में आपकी कीमत नहीं जानते जो रिश्ता हमें रुला दे उससे गहरा कोई रिश्ता नहीं और जो रिश्ता हमें रोता हुआ छोड़ दे उससे कमजोर कोई रिश्ता नहीं। 

48)
 हमेशा शांत रहें इससे आपके जीवन में खुद को बहुत मजबूत पाएंगे क्योंकि लोहा ठंडा होने पर ही मजबूत होता है, पर गर्म होने पर तो उसे किसी भी आकार में ढाला जा सकता है। 

49)
 किसी विपत्ति के समय आपको यह सात गुण बचाएंगे आपका ज्ञान आपकी विनम्रता आपकी बुद्धि आपके भीतर का साहस आपके अच्छे कर्म सच बोलने की आदत और ईश्वर में विश्वास। 

50) 'Bhagavad Gita quotes on karma in Hindi'

 मुश्किल समय में व्यक्ति अकेला हो जाता है, लेकिन मुश्किलों की वजह से वही व्यक्ति मजबूत हो जाता है,

51)
 जो आपको सम्मान दे उसी को सम्मान दीजिए देखकर सर झुकाना कायरता का लक्षण है। 
52)
 दुनिया में हमारे सामने चाहे जो परिस्थिति आ जाए एक काम करना अपने जीवन को ऊपर वाले को सौंप देना भगवान पर विश्वास उस बच्चे की तरह करो जिसे हवा में उछालो तो वह हंसता है, वह डरता नहीं है, क्योंकि वह जानता है, कि आप उसे गिरने नहीं दोगे। 

53)
 कान्हा कहते हैं, तू मन छोटा मत किया कर जहां तेरे अपने मुंह फेर लेंगे वहां मैं तुम्हारा साथ दूंगा तू किसी के आगे इतना भी मत झुक कि वह तुम्हें गिरा हुआ समझने लग जाए लोग तुम्हारी कदर तभी करेंगे जब तुम उन्हें उन्हीं की तरह नजरअंदाज करना सीख जाओगे। 

54)
 जो रिश्ता हमें रुला दे उससे गहरा कोई रिश्ता नहीं जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें उससे कमजोर कोई रिश्ता नहीं और बुरे वक्त में भी जो रिश्ता निभाए उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं । 

55) 'Bhagavad Gita quotes on life in Hindi'

कान्हा कहते हैं, जो भावनाओं को समझे वह अपना और जो भावना से परे हो वह पराया जो दूर रहकर भी पास हो वह अपना और जो पास रहकर भी दूर हो वह पराया । 

56)
मनुष्य हमेशा अपने भाग्य को कोसता है, यह जानते हुए कि भाग्य से भी ऊंचा उसका कर्म है, जो उसके स्वयं के हाथों में है। 
57)
 एक समझदार व्यक्ति वही है, जो दूसरों को देखकर उनकी विशेषताओं से सीखता है, उनसे तुलना और ईर्ष्या नहीं करता। 

58)
 इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता लाश को श्मशान में रखकर अपने ही पूछते हैं, अभी और कितना वक्त लगेगा । 

59)
दुख आना भी जरूरी है, तभी इनसे जिंदगी पूरी होती है, खाली खुशी इंसान को मजबूत नहीं बनाती और ना ही जिंदगी के दोनों पहलुओं से रूबरू कराती। 

60) 'Bhagavad Gita best quotes in Hindi'

 भगवान श्री कृष्ण कहते हैं, मन की शांति से बढ़कर इस संसार में कोई भी संपत्ति नहीं है, जिस व्यक्ति ने अपने मन को शांत रखना सीख लिया है, उससे ज्यादा धनवान इस संसार में कोई नहीं है। 

61)
 समय मनुष्य के बनाए मार्ग पर नहीं चलता मनुष्य को समय के दिखाए मार्ग पर चलना होता है, इसी को नियति कहते हैं, जीवन कठिन तब लगता है, जब हम स्वयं में बदलाव करने के बजाय परिस्थितियों को बदलने का प्रयास करते हैं । 

62)
दुनिया में केवल माता और पिता ही ऐसे इंसान हैं, जो चाहते हैं, कि हमारे बच्चे हमसे भी ज्यादा कामयाब हो। 

63)
 वक्त दोस्त और रिश्ते यह वह चीजें हैं, जो हमें मुफ्त में मिलती हैं,  मगर इनके बेशकीमती होने का एहसास तब होता है, जब यह कहीं खो जाती है। 

64)
 जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे होते हैं जो हमें जीने नहीं देते और कुछ फर्ज ऐसे होते हैं, जो मरने नहीं देते। 
65) 'Arjuna Krishna dialogue quotes in Hindi'
 आप चाहे कितने भी अच्छे कर्म कर लो लेकिन आपकी तारीफ सिर्फ शमशान में ही होगी। 
66)
 अगर आप किसी को एक बार माफ करते हो तो आप समझदार हो अगर आप उस व्यक्ति को दूसरी बार भी माफ करते हो तो आप बहुत ही नरम दिल हो लेकिन आप उस व्यक्ति को तीसरी बार भी माफ करते हो तो आप दुनिया के सबसे बड़े बेवकूफ हो। 

67)
 जीवन की सबसे महंगी चीज है, आपका वर्तमान जो एक बार चला जाए तो फिर पूरी दुनिया की संपत्ति देकर भी उसे हम खरीद नहीं सकते । 

68)
संसार के सहयोग में जो सुख प्रतीत होता है, उसमें दुख भी मिला रहता है। 

69)
 ईश्वर से कुछ मांगने पर ना मिले तो उससे नाराज ना होना क्योंकि ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,
 बल्कि वह वही चीज देता है जो आपके लिए अच्छा होता है। 

70) 'Bhagavad Gita success quotes in Hindi'
 जिंदगी में एक ऐसे इंसान का होना बहुत जरूरी है, जिसको दिल का हाल बताने के लिए लफ्जों की जरूरत नहीं पड़ती शायद उसे ही परमात्मा कहते हैं। 

71)
 कान्हा कहते हैं, जो व्यक्ति मृत के समय मुझे स्मरण करते हुए अपना शरीर त्याग है, वह मेरे परमधाम को प्राप्त होता है। 

72)
 वक्त हालात देखकर बदलता है, और अपने मौका देखकर जब लोग आपकी बुराई करें तो आप परेशान मत हो क्योंकि वह लोग आपको महत्व देने का कोई और तरीका नहीं जानते। 

73)
 कान्हा कहते हैं, मैं धरती की मधुर सुगंध हूं, मैं अग्नि की ऊष्मा हूं, मैं सभी जीवित प्राणियों का जीवन और सन्यासियों का आत्म संयम भी मैं ही हूं। 
74)
 जिस प्रकार समुद्र के पार जाने के लिए नाव ही एकमात्र साधन है, ठीक उसी प्रकार स्वर्ग के लिए सत्य ही एकमात्र सीढ़ी है, हम ना बोले फिर भी वह सुन लेता है, इसलिए उसका नाम परमात्मा है। 

75)  'Bhagavad Gita wisdom quotes in Hindi'

 वह ना बोले फिर भी हमें सुनाई दे उसी का नाम श्रद्धा है, सबसे इस तरह का व्यवहार करें कि अगर कोई आपके बारे में बुरा भी कहे तो कोई उस पर विश्वास ना करें,
 संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है, जिनका हमसे पिछले जन्मों का कोई रिश्ता होता है वरना दुनिया की इस भीड़ में कौन किसको जानता है। 

76)
 कान्हा कहते हैं, मैं विधाता होकर भी विधि के विधान को नहीं टाल सका मेरी चाह राधा थी और चाहती मुझको मीरा थी पर मैं रुक्मणी का हो गया। 

77)
 शस्त्र केवल शरीर को घायल कर देते हैं किंतु शब्द आत्मा को भी घायल कर देते हैं, दुनिया में केवल माता और पिता ही ऐसे इंसान हैं जो चाहते हैं कि हमारे बच्चे हमसे भी ज्यादा कामयाब  हो। 

78)
 जीवन में आधे दुख इस कारण जन्म लेते हैं, क्योंकि उनसे आशाएं बड़ी होती हैं, इन आशाओं का त्याग करके देखो जीवन में सुख ही सुख है। 

79)
 जिंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है, रोज अपना ही सारथी बनकर जीवन के महाभारत से लड़ना पड़ता है। 

80)  'Gita quotes on peace in Hindi'

 बात इतनी मधुर रखो कि कभी वापस लेनी पड़े तो खुद को कड़वी ना लगे फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है। 

81)
 जीवन में अहंकार भी आवश्यक है, लेकिन तभी जब बात अधिकार चरित्र और सम्मान की हो सेवा सबकी कीजिए मगर आशा किसी से मत रखिए,
क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकता है, इंसान नहीं
82)
 मनुष्य अपने व्यवहार से स्वयं ही अपने भेद खोल देता है, भूल होना प्रकृति है मान लेना संस्कृति है और उसे सुधार लेना प्रगति है। 

83)
 इंसान घर रिश्ते दोस्त सब बदलता है, पर फिर भी उदास रहता है, क्योंकि वह खुद को नहीं बदलता। 

84)
 भगवान के फैसले पर कभी शक मत करना अगर सजा मिल रही है, तो कोई गलती भी अवश्य हुई होगी क्यों व्यर्थ चिंता करते हो किससे व्यर्थ डरते हो कौन तुम्हें मार सकता है,
 आत्मा ना पैदा होती है, ना ही मरती है, ना तो यह शरीर तुम्हारा है, ना ही तुम इस शरीर के हो यह शरीर अग्नि जल वायु पृथ्वी आकाश इन पांच चीजों से मिलकर बना है, आखिरकार इन सब में ही मिल जाएगा
 लेकिन यह आत्मा स्थिर है,
 जिसे तुम मृत्यु समझते हो वही तो एक नया जीवन है,

85) 'Bhagavad Gita life lessons in Hindi'
 दुख और तकलीफ इंसान को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि उसके योग्यता और आत्मविश्वास का इम्तिहान लेने के लिए आते हैं। 

86)
 जिस व्यक्ति का मन शांत होता है, जो व्यक्ति बोलते और अपना काम करते समय शांत रहता है वह वही व्यक्ति होता है जिसने सच को हासिल कर लिया है और जो दुख तकलीफों से मुक्त हो चुका है,

87)
 जो हुआ वह अच्छा हुआ जो हो रहा है वह भी अच्छा हो रहा है जो होगा वह भी अच्छा ही होगा जो बीत गया उसका तुम पछतावा ना करो और भविष्य की चिंता भी ना करो अभी तो वर्तमान चल रहा है। 

88)
 एक समझदार व्यक्ति अपने अंदर की कमियों को उसी तरह से दूर कर लेता है, जिस तरह से एक स्वर्णकार चांदी की अशुद्धियों को चुनचुन कर थोड़ा-थोड़ा करके और इस प्रक्रिया को बार-बार दोहराकर दूर कर लेता है। 

89)
 भगवान श्री कृष्ण कहते हैं, इस संसार में तुम एक ही क्षण में करोड़ों के स्वामी बन जाते हो तो वहीं दूसरे क्षण दरिद्र भी बन जाते हो मेरा तेरा छोटा बड़ा अपना पराया इन सब चीजों को अपने मन से निकाल दो फिर सब कुछ तुम्हारा है। 

90)  'Krishna teachings in Hindi'
 तुम इन सबके हो सिर्फ वक्त के भरोसे मत बैठे रहना किस्मत वालों के हाथ खाली रह सकते हैं,
91)
 मेहनत करने वालों के नहीं आप अपने विचारों को बदलें निश्चित रूप से यह विचार आपके जीवन को बदल देंगे कुछ रास्ते पर आपको अकेले ही चलना पड़ेगा ना कोई परिवार ना दोस्त ना कोई साथी बस आप और आपकी हिम्मत। 

92)
 जो काम सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और कठिन है, सबसे पहले उसको करो जीवन में जो भी होता है, वह किसी वजह से होता है, या तो वह आपको कुछ बनाकर जाता है या फिर कुछ सिखाकर। 
93)
 मतलब ना हो तो लोग बोलना तो दूर देखना भी छोड़ देते हैं इसलिए अपेक्षा सिर्फ खुद से रखिए रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं। 

94)
 तैरना सीखना है, तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता । 

95)  'Bhagavad Gita shloka with meaning in Hindi'
अगर थोड़े से आराम को छोड़ने से व्यक्ति एक बड़ी खुशी को देख पाता है, तो एक समझदार व्यक्ति को चाहिए कि वह थोड़े से आराम को छोड़कर बड़ी खुशी को हासिल करें । 

96)
जीवन की यात्रा में विश्वास आपको पोषण देता है, अच्छे काम एक घर की तरह है, ज्ञान दिन की रोशनी की तरह है, और सजगता आपको सुरक्षा देती है। 
 97)
खतरा दुश्मनों से नहीं आसपास के लोगों से है, क्योंकि नाव बाहर के पानी से नहीं अंदर के छेद के कारण डूबती है । 

98)
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ी संपत्ति और वफादारी सबसे अच्छा रिश्ता है, 
99)
चिंता और चिता में केवल एक बिंदु का ही अंतर है लेकिन चिता निर्जीव को जलाती है, और चिंता जीवित को जलाती है। 

100) 'Bhagavad Gita spiritual quotes in Hindi'

 आपके पास जो कुछ भी है, उसे बढ़ा चढ़ाकर मत बताएं और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिए जो दूसरों से ईर्ष्या करता है, उसे मन की शांति नहीं मिलती। 

101)
 दुनिया हमेशा से प्रशंसा करने और दोष निकालने का रास्ता ढूंढती आई है, यही होता आया है,
 और यही होता रहेगा जो व्यक्ति स्वयं से सच्चा प्यार करता है, वह कभी दूसरे व्यक्ति को चोट नहीं पहुंचाता है

102)
 जो व्यक्ति विचलित करने वाले विचारों से मुक्त होते हैं, उन्हें शांति अवश्य प्राप्त होती है बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बातों में ही रह जाते हैं, और हल्के से मुस्कुराने वाले बहुत कुछ कह जाते हैं। 

103)
 जो पानी से नहाए वह सिर्फ लिबास बदल सकता है, लेकिन जो पसीने से नहाए वह इतिहास बदल सकता है। 

104)
 एक मिनट लगता है, रिश्तों का मजाक उड़ाने में लेकिन हम भूल जाते हैं जिंदगी रिश्तों से ही सजती और समृद्धि है, मन में जो है साफ-साफ कह देना चाहिए क्योंकि सच बोलने से फैसले होते हैं और झूठ बोलने से फासले। 

105)  'Bhagavad Gita quotes for daily life in Hindi'
 सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमजोर बनाती है, मंजिल को हासिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वह देता है वरना या तो खुद रोओगे या वह तुम्हें रुलाएगा। 

106)
 कामयाब होने के लिए अपने मेहनत पर यकीन करना होगा क्योंकि किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है, यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा आप शब्द का उसके बाद हम शब्द का और सबसे कम मैं शब्द का उपयोग करना चाहिए। 

107)
 अपनी ऊर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है, इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए । 

108)
बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत है। 

109)
 प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत आपके अपने विचार हैं इसलिए बड़ा सोचें और खुद को जीतने के लिए प्रेरित करें कर्मों का गणित बड़ा सीधा और सरल है कर भला तो हो भला कर बुरा तो हो बुरा। 

110)  
 जो मनुष्य जी पाकर भी श्री राधा कृष्ण का कीर्तन नहीं करता है, वह दुर्बुद्धि मनुष्य मोक्ष की सीढ़ी पाकर भी उस पर चढ़ने की चेष्टा नहीं करता दुख भोगने वाला आगे चलकर सुखी हो सकता है,
 मगर दुख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता। 

111)
अपने अंदर करुणा रखो आवेश नहीं मेघ की वर्षा से पुष्प खिलते हैं, उसकी गर्जना से नहीं गलत व्यक्ति जितना भी मीठा बोले आपके लिए बीमारी बन जाएगा
 और सच्चे व्यक्ति कितना भी कड़वा लगे एक दिन औषधि बनकर काम आएगा,
 जिस प्रकार एक दिया अपना प्रकाश कम किए बिना हजारों दियों को जला देता है,
 उसी प्रकार खुशियों को बांटा जाए तो खुशियां कम नहीं होती भगवान श्री कृष्ण कहते हैं, हे मानव अगर तुम समस्त सांसारिक दुखों से छुटकारा चाहते हो तो मेरी भक्ति करो जो मेरी भक्ति नहीं करता है, वह ना तो इस जीवन में और ना जीवन के बाद के जीवन में शांति को प्राप्त कर पाता है। 

जय श्री कृष्ण । 

[23:05, 10/07/2025] Bikram 💥💥💥: [23:07, 10/07/2025] Bikram 💥💥💥: pt type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "NewsArticle", "headline": "Aaj Ki Breaking News: आज की ताज़ा बड़ी खबरें", "image": [ "https://www.aajkibreakingnews.com/path-to-your-image.jpg" ], "datePublished": "2025-07-10T10:00:00+05:30", "dateModified": "2025-07-10T10:00:00+05:30", "author": { "@type": "Person", "name": "bicky" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "Aaj Ki Breaking News", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://www.aajkibreakingnews.com/logo.png" } }, "description": "Aaj Ki Breaking News: जानिए आज की बड़ी खबरें, ताज़ा अपडेट्स, और देश-दुनिया की नई जानकारी।" }
Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post