Inflation kya hai' पहले के लोग कैसे 100 रुपया में जमीन खरीद लेते थे , पर अभी 100 रुपए में एक थेला सब्जी भी नहीं खरीद पा रहे है ।

 Inflation kya hai'  पहले  के दादा  लोग कैसे 100 रुपया में जमीन खरीद लेते थे , पर अभी 100 रुपए में एक थेला सब्जी भी नहीं खरीद पा रहे है । 

आखिर कैसे पैसा का मूल्य कम होता गया और किन-किन कारणों से महगाई बढ़ गई ,  मैं इन सभी टोपिक के बारे में सरल भाषा में लिखा हूँ । 

Inflation kya hai

 Inflation kya hai' पहले  दादा  लोग कैसे 100 रुपया में जमीन खरीद लेते थे। यह महंगाई बढ़ती क्यों है,

 क्या सरकार इसको मनमानी तरीके से महंगाई बढ़ा देती है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, आईए  समझते हैं, कि क्यों  महंगाई बढ़ जाती है। 

महंगाई बढ़ने का कई कारण है,  जिसमें हम इस पोस्ट में कुछ मुख्य कारणो के बारे में बताया हूँ । 

पहले के लोगों के पास  में जमीन बहुत ज्यादा थी। और पैसा काम था जिसके कारण पैसा का वैल्यू अधिक था जिसके कारण  कम दाम में जमीन को बेचा जाता था, अभी के समय में जमीन काम है, और पैसा अधिक और जनसंख्या बढ़ने  के कारण जमीन सैम का सैम है, और जनसंख्या ग्रोथ हो रहा है जिसके कारण जमीन के कीमत बढ़ रही है। जब जमीन का मांग बढ़ेगी तो कीमत भी बढ़ जाती है। 

Inflation kya hai
1) Demand -Pull  Inflation, मांग आधारित महंगाई। 

मांग आधारित महंगाई जब लोग के पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे आ जाते हैं, और बाजार में वस्तुएं और सेवाओं की मांग बढ़ जाती है लेकिन उसने सप्लाई नहीं होती तो किमते  बढ़ने लगती है।  

जैसे :- की अभी भी गाव में मशरूम पहली बार निकती है , तब  1000 रुपये किलो बिकता है, लेकिन जब जायद मशरूम बाजार में आने लगता है,  तब उसकी कीमत घाट जाती है ।  

2) Economic Growth: आर्थिक विकास

दूसरा  कारण यह है, कि इकोनामिक बढ़ाना अगर इकोनामिक बढ़ जाती तब जनता के पास ज्यादा पैसा होता है, अगर ज्यादा पैसा होता है , तो लोग अधिक सामान खरीदते हैं,

 और सामान अधिक खरीदने के कारण मांग बढ़ जाती है, और कंपनी देखती है, कि हमारा सामान अधिक बिक रहा है, तो प्रोडक्ट का दाम बढ़ा देती है, इस कारण से भी मेहगाई बढ़ जाती जाती है । 

3) Row Materials (cost push inflation )  , कच्चा माल की कीमत बढ़ने से । 

धान की कीमत बढ़ने के लिए कई कारण होते हैं जैसे की मानसून के कारण धान की खेती नहीं हो पाई इसके कारण चावल के दाम बढ़ सकती है, और जो कच्चा माल कंपनियां लेती है तो अपने प्रॉफिट के चलते प्रोडक्ट का प्रिंस बढ़ा देती है। इस इन्फ्लैशन को कहते है, (cost push inflation ) 

4) Wase push inflation ( employees salaries increment) 

जब कोई कंपनी की employees की सैलरी बढ़ती है, तो प्रॉफिट के लिए अपने  प्रोडक्ट की कीमत भी बढ़ा देती है , नहीं तो कंपनी कैसे चला पाएंगे। अपने फायदे के लिए समान का दम बढ़ा देती है । 

Wase push inflation

5) Currency Depreciation मुद्रा अवमूल्यन। 

जब सरकार जरूर से ज्यादा अपने हिसाब से नोट छाप देता है, तो पैसा का वैल्यू काम हो जाती है, जिसके कारण महंगाई बढ़ जाती है, 
जब सरकार अधिक नोट छपती है , तो सभी लोग के पास अधिक पैसा होने लगते हैं,
 और सभी लोग सामान खरीदने के लिए अधिक से अधिक पैसा देते हैं, जिसके कारण पैसा का कीमत घटने लगता है, और सामान की कीमत बढ़ने लगता है, 
बहुत सारे देश नोट छाप के गरीबों को हटाने की कोशिश किए थे । 
जैसे की  :- वेनेजुएला और जिंबॉब्वे वहां की सरकार बहुत सारे नोट छाप के अपने देश की गरीबी  दूर करना चाहती थी लेकिन उसका उल्टा हुआ उसका पैसा का कीमत घटने लगा और सामान की कीमत बढ़ गया
 एक चॉकलेट लेने के लिए एक टोकरी पैसा लेकर जाते थे वहां के लोग। इस लिए सरकार जरूरत से अधिक पैसा नहीं छापती सरकार । 





Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post